दरभंगा में घर में घुसकर ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या

दरभंगा

 जिले में तिलकेश्वर ओपी के भुसकुरबा गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के रैयपुरा गांव निवासी बदरी प्रसाद सिंह के पुत्र राधेश्याम सिंह (32) के रूप में की गई है। राधेश्याम ने तीन दिन पूर्व ही ट्रैक्टर चालक के रूप में काम शुरू किया था। ओपी प्रभारी अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि अभी तक घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है और न ही किसी ने कोई बयान दिया है, इसीलिए अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के पीछे क्या कारण है इसका भी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह कुशेश्वरस्थान-बिरौल एसएच 56 को सतीघाट के पास पांच घंटे तक जाम रखा। आंदोनकारियों को समझाने पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर से उनकी धक्कामुक्की भी हुई। हालांकि स्थानीय लोगों, कांग्रेस नेता मधुकांत झा मिन्टू व राजद के अशोक कुमार यादव सहित अन्य लोगों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ। इस घटना में मधुकांत झा मिन्टू तथा अशोक कुमार यादव चोटिल हो गए। मृतक राधेश्याम की पत्नी रेणु देवी सहित ग्रामीण तिलकेश्वर थानाध्यक्ष का तबादला व हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। एसडीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार उपलब्ध कराया। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार को चंदा कर 25 हजार की सहायता दिलायी।

Source : Agency

13 + 8 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004